सावन की पांचवीं सोमवारी पर देवघर में 4KM लंबी लाइन, सुबह 3 बजे से खड़े लाइन में श्रद्धालु
आज सावन का पांचवां सोमवार है। शिवालयों में भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है। झारखंड के देवघर में 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। सुबह 3 बजे से श्रद्धालु लाइन में खड़े हैं। मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भी रात 12 बजे से श्रद्धालु लाइन में खड़े हैं। समस्तीपुर के विद्यापति धाम में आज 70 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
आपको बता दें देवघर आज सुबह 3 बजे मंदिर के पट खोले गए और सरदारी पूजा के बाद आम भक्तों के लिए अरघा सिस्टम से जल अर्पण शुरू कराया गया l यहां 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। आज भक्तों की लाइन B.Ed कॉलेज तक पहुंच गई। हालांकि बेहतर व्यवस्था की वजह से कतार लगातार छोटी होती गई देवघर एसडीओ और मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं श्रावणी मेले की तर्ज पर दुरुस्त की गई हैं। सरदार पंडा ने बताया कि पुरुषोत्तम मास में दर्शन और जल अर्पण का विशेष लाभ मिलता है।
वही बिहार के बाबाधाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में रात 12 बजे से श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं। सावन की पांचवी और अधिकमास की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ दिखाई दे रही है। कावरिया पहलेजा घाट से जल उठाकर ला रहे हैं। हरिसभा चौक से पानी टंकी, जिला स्कूल, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा रोड होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर तक लाइन लगी है। समस्तीपुर जिले के विद्यापति धाम मंदिर में सुबह चार बजे से मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अभी तक 15 हजार लोगों ने जलाभिषेक कर चुके हैं। शाम तक यहां 60 से 70 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।