समस्तीपुर में बैंक लूट मामले में 5 लुटेरे गिरफ्तार, 65 लाख की हुई थी लूट

 समस्तीपुर में बैंक लूट मामले में 5 लुटेरे गिरफ्तार, 65 लाख की हुई थी लूट

समस्तीपुर में सोमवार को एक बैंक में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था I अपराधियों ने करीब 65 लाख की लूट की थी I इस घटना की सूचना के बाद सोमवार की शाम पुलिस ने पैसों के साथ 5 अपराधियों को पकड़ लिया I देर शाम मामले का जाँच पड़ताल करते हुए सभी पांच अपराधियों को सात घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया I इसके साथ ही उनके द्वारा लूटी गई रकम को भी जब्त कर ली गई है I लूट वारदात रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत स्थित सेंट्रल बैंक में हुई थी I

पुलिस की पूछताछ में सभी ने बैंक लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है I पुलिस सभी का आपराधिक मामले को खंगालने में लगी है I सेंट्रल बैंक एरौत की शाखा के खुलते ही 3 बाइक पर सवार 5 की संख्या में हथियारबंद बदमाश पहुंचे थे I उन्होंने ब्रांच मैनेजर और कैशियर को हथियार के बल पर बंधक बनाकर काउंटर और बैंक की चेस्ट में रखें लगभग 65 लाख रुपये कार्टन और झोले में लेकर फरार हो गए थे I

इसी दौरान शोरगुल होने पर भाग रहे एक अपराधी की बाइक जमीन पर गिर गई जिसे ग्रामीणों ने दबोच लिया I उसके बाद एक पोल से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर डाली I ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश के पास से लूट के लगभग 10 लाख रुपये व एक देसी कट्टा  भी बरामद किया था I घटना की सूचना व एक बदमाश के पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू किया I पूछताछ के बाद पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर फरार अन्य 4 बदमाशों को भी सात घंटे की कड़ी सर्च ऑपरेशन के बाद  गिरफ्तार कर लिया I इनके पास से पुलिस ने लूटी गई रकम बरामद की है I

संबंधित खबर -