मध्य प्रदेश की सर्दी में टूटेगा 54 साल का रिकार्ड, दिसंबर में 3 डिग्री तक कम हो सकता है पारा

 मध्य प्रदेश की सर्दी में टूटेगा 54 साल का रिकार्ड, दिसंबर में 3 डिग्री तक कम हो सकता है पारा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगता है इस सर्दी के मौसम में पिछले 54 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा। इस बार नवंबर में रात का न्यूनतम तापमान 15 से ज्यादा बार सामान्य से कम रहा है। इसी आधार पर मौसम वैज्ञानिक इस बार राजधानी भोपाल में दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जता रहा है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि यही हाल रहा, तो भोपाल में इस बार पारा सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे जा सकता है।

Madhya Pradesh witnesses cold wave like conditions | Skymet Weather Services

रिकॉर्ड की बात की जाए, तो 1966 में भोपाल में 11 दिसंबर की रात को न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मौसम विभाग को इस साल भी दिसंबर में रात का पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री तक नीचे जाने का अनुमान है।

Madhya Pradesh: Cold in Gwalior broke last year's record | NewsTrack  English 1

11 तारीख को ही बने तीन रिकॉर्ड

भोपाल के मौसम की एक और खास बात है कि 11 दिसंबर को बने तीन रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटे हैं। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में दिसंबर महीने का अधिकतम तापमान 11 दिसंबर 1941 को 32.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। न्यूनतम तापमान 11 दिसंबर 1966 को 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा था। सबसे ज्यादा बारिश की बात की जाए, तो यह भी 11 दिसंबर 1967 में 66.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई थी।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -