तीर्थ के बहाने पाकिस्तान से भारत पहुंचे 6 हिन्दू परिवार, यूपी के जिले में मिला आसरा

 तीर्थ के बहाने पाकिस्तान से भारत पहुंचे 6 हिन्दू परिवार, यूपी के जिले में मिला आसरा

पाकिस्तान के लोगों से परेशान होकर 6 हिन्दू परिवार तीर्थ का बहाना बनाकर हिंदुस्तान चले आएं| पाकिस्तान से आए हिन्दुओं को मुज़फ्फरनगर को मोरना में ग्राम शुक्रताल के पूर्व प्रधान नीरज रॉयल शास्त्री ने दिल्ली से आकर खेती करने के लिए ज़मीन दी है जिससे उनका व उनके परिवार का गुज़ारा हो सके| वहीँ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान से आए हिन्दुओं का स्वागत किया तथा हर संभव मदद करने की बात कही है|

पाकिस्तान से आए हिन्दुओं ने शुक्रदेव आश्रम पर पहुँच कर पूजा अर्चना की और स्वामी ओमानंद महाराज जी से आशीर्वाद लिया| पाकिस्तान से आए बलराम,ईश्वर,कृष्ण,कुंवर राम,चुन्नुमल,लख्मीचंद ने बताया कि पाकिस्तान में हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि वहां पर हिन्दुओं की जनसँख्या बहुत ही कम है| जिस कारण पाकिस्तान के मुसलमान हिन्दुओं पर ज़ुल्म करते हैं|

पाकिस्तान से आए हिन्दुओं का भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया| स्वागत करने वालों में योगेश गुर्जर, जोगिन्दर वर्मा, उत्तम कुमार, विनोद शर्मा, प्रदीप निरवाल,जयकरण गुर्जर,नीटू सहरावत,कल्लू ठाकुर, महेंद्र चौहान, अरुण पाल,वीरपाल सहरावत आदि ने पाकिस्तान से आए हिन्दुओं की हर संभव मदद व वहां पर फंसे इनके परिवार के लोगों को जल्द पार्टी के बड़े नेताओं से बात कर पाकिस्तान से लाने की बात कही है|



संबंधित खबर -