गंगा नदी पर पहली बार 6 लेन का कच्चीदरगाह-विदुपुर पुल बनेगा, उत्तरी छोर से वैशाली और पूर्व से ताजपुर को जोड़ जाएगा

 गंगा नदी पर पहली बार 6 लेन का कच्चीदरगाह-विदुपुर पुल बनेगा, उत्तरी छोर से वैशाली और पूर्व से ताजपुर को जोड़ जाएगा

बिहार में गंगा नदी पर पहली बार 6 लेन का कच्चीदरगाह-विदुपर पुल का निर्माण हो रहा है। कच्चीदरगाह-विदुपुर पुल का पथ विस्तार वैसIली तथा ताजपुर से होगा। मुख्यमंत्री नीतीस कुमार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उत्तरी छोर से वैसIली और पूर्व से ताजपुर तक जोड़ जाए ताकि बख्तियारपुर-ताजपुर परियोजना से भी इसका संपर्क किया जा सके। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीस कुमार ने कच्चीदरगाह-विदुपुर पुल तथा पटना रिंग रोड परियोजना का निरीक्षण किया तथा सबलपुर में निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसमें लगभग तीन हजार से अधिक मजदूर कार्यरत थे। इसे दिसंबर 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पुल बख्तियारपुर-पटना चार लेन सड़क के कच्ची दरगाह से शुरू होकर नसीरपुर-ताजपुर, राघोपुर, दियारा, मधुरापुर, मजलिसपुर, चकसैदअली दरवा, मथुरा सुल्तानपुर पचकटिया, कल्याणपुर, विषुनपुर होते हुए एनएच 103 के चकसिकंदरपुर के पास समस्तीपुर में समाप्त होगा। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -