बिहार के नवादा में 6 लोगों की मौत, परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई
बिहार के नवादा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई हैं। मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई है। वहीं पुलिस शराब से मौत होने से इनकार रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंचे अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
बता दें कि बेगूसराय जिले के बखरी नगर क्षेत्र में दो युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। जहरीली शराब पीने से इनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। दाह संस्कार के लिए जा रहे दोनों युवकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं जहरीली शराब पीने से मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड के ईटहा गांव के बोलेरो चालक अशोक कुमार राय उर्फ सुजीत राय (25) की मौत सोमवार की शाम हो गई। उसने इलाज के दौरान जूरनछपरा स्थित एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। ब्रह्मपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच भेजा, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। इससे पहले पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने विसरा निकालकर सुरक्षित रख लिया। इससे मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल पुलिस एफआईआर की प्रक्रिया कर रही है। मनियारी के चकभिखी से दो को हिरासत में भी लिया है। अशोक को मनियारी ले जाकर शराब पिलाने वाले आरोपित की भी तलाश की जा रही है। उसके घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह परिवार के साथ फरार है।