NIT पटना में साइबर सुरक्षा में AI और ML के भविष्य पर 7 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 

 NIT पटना में साइबर सुरक्षा में AI और ML के भविष्य पर 7 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 

एनआईटी पटना में साइबर सुरक्षा में AI और ML के भविष्य पर 7 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह 4 सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में आयोजित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को इसमें भाग लेना है। वह एनआईटी के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nitp.ac.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फी 150 रुपए देने होंगे। वहीं, इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर तक अप्लाई कर सकते है।

आपको बता दें साइबर रक्षा में एआई और एमएल के भविष्य पर एफडीपी” प्रतिभागियों को अनेक लाभ मिलेंगे, जैसे की साइबर सुरक्षा में उन्हें गहराई से समझ, व्यावहारिक कौशल विकास, उन्नत कौशल सेट, उन्नत ख़तरे का पता लगाना, पूर्वानुमानित विश्लेषण, नेटवर्किंग के अवसर, वर्तमान उद्योग रुझान, अनुसंधान में योगदान के बारे में पता चलेगा। इस कोर्स को प्रो. सुकुमार नंदी, आईआईटी गुवाहाटी, प्रो. एस.के. सिंह, आईआईटी बी.एच.यू, प्रो. कर्म वीर आर्य, एबीवी-IIITM, ग्वालियर, डॉ. सचिन त्रिपाठी, एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी (आईएसएम), धनबाद, डॉ. मयंक अग्रवाल, सहायक प्रोफेसर, आईआईटी पटना, डॉ. मयंक स्वर्णकार, सहायक प्रोफेसर, आईआईटी बीएचयू, प्रो. एम. पी. सिंह, एनआईटी पटना और प्रो. प्रभात कुमार, एनआईटी पटना द्वारा संचालन किया जाएगा।

“साइबर सुरक्षा में एआई और एमएल के भविष्य पर एफडीपी” का उद्देश्य मशीन लर्निंग (एमएल) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में लाए जाने वाले उल्लेखनीय लाभों को उजागर करना है। इस संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) को प्रतिभागियों को ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है ताकि सक्रिय रूप से खतरों की पहचान करने, विसंगतियों का पता लगाने और जटिल डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर कमजोरियों की भविष्यवाणी करने में एआई और एमएल की क्षमता का उपयोग किया जा सके।

संबंधित खबर -