बिहार में मिले कोरोना के 7 नए संक्रमित मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 45
बिहार में भी कोरोना का नया वैरिएंट मिल गया है। कोरोना के मामले सबसे ज्यादा राजधानी पटना से सामने आ रहे हैं। बीते दिन मंगलवार को कोरोना के कुल 7 नए मामले सामने आए I इसमें से 6 पटना जिले और एक अन्य जिले का है। सभी के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। बिहार में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 45 हो गई है। इसमें पटना जिले में कुल 32 एक्टिव मरीज हैं।
वहीं कोरोना के नए वैरिएंट की बात करें तो IGIMS के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि यह नया वैरिएंट XBB.1.16 अभी तक अधिक खतरनाक प्रतीत नहीं हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह नया वैरिएंट मधुमेह, बीपी, किडनी और हार्ट के मरीजों को गंभीर रूप से परेशान कर सकता है।
इतना ही नही उन्होंने यह भी बताया कि यह वैरिएंट गले से नीचे जल्दी नहीं उतरता है और शरीर को अधिक डैमेज नहीं करता है। लेकिन सर्दी, जुकाम, गले की खराश, हल्का फीवर, बदन दर्द जैसे लक्षण 6 दिन से 15 दिन तक रह सकते हैं। सभी लक्षण खत्म होने में महीने भर का समय लग सकता है। वही प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पॉजिटिव सैंपल की रैंडम जिनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।