झारखंड से देसी शराब की खेप लेकर बिहार आई 7 महिला गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की टीम ने सबौर रेलवे स्टेशन से पकड़ा

 झारखंड से देसी शराब की खेप लेकर बिहार आई 7 महिला गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की टीम ने सबौर रेलवे स्टेशन से पकड़ा

उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड से देसी शराब की खेप लेकर बिहार आई 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी और जवानों ने बीते दिन रविवार को सबौर रेलवे स्टेशन के पास से महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार किया। महिलाएं जड़ी-बूटी के तौर पर इस्तेमाल होने वाले चिरौता में छिपाकर ला रही थी। ये महिलाएं सबौर रेलवे स्टेशन पर उतरकर निकलने ही वाली थी कि उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ ली।

उत्पाद विभाग की टीम ने इन महिलाओं के पास से 159 लीटर देसी शराब बरामद की है। उत्पाद विभाग के उपायुक्त संजय कुमार ने बताया कि विभाग के जवान घोघा से ही महिलाओं पर ट्रेन में नजर रख रहे थे। कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम में इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव केवट, सिपाही कुमार गौरव, प्रमोद पासवान, लवली कुमारी, अजीत कुमार और सैप जवान शामिल थे।

आपको बता दें, पकड़े जाने के बाद पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे झारखंड के साहेबगंज से देसी शराब की एक बोतल 80 रुपये में खरीदकर लाती हैं और बिहार में आकर 100 रुपये में एक बोतल बेचती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चिरौता में छिपाकर इसलिए लाती हैं ताकि किसी को शक न हो। उनका यह भी कहना है कि चिरौता का एक मुट्ठा 5 रुपये में वह बेचती है और उसी की आड़ में शराब भी बेचती हैं।

संबंधित खबर -