बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मरीज मिले

 बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मरीज मिले

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। राज्य के 13 जिलों में एक भी कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। वही, राज्य के 25 जिलों में भी 10 से भी कम संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की बात करें तो 72 नए मामले की पुष्टि हुई है। जबकि राज्य में बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना की 1,02,083 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई।

इसके साथ ही बता दें कि राज्य के 13 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। इन जिलों में अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, रोहतास, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान शामिल हैं। साथ ही एक दिन पूर्व राज्य में 136 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी थी जबकि संक्रमण दर 0.10 फीसदी थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 127 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना के 788 सक्रिय संक्रमित मरीज इलाजरत हैं। आपको बता दें कि कोरोना से अबतक 7 लाख 12 हजार 947 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है।

संबंधित खबर -