असम के चोईबारी में ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसियेशन द्वारा 78 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया
असम, 24 जुलाई 2023: निचले असम के बिलासीपारा महकमा के चापर थाना क्षेत्र इलाके के “चोइबारी” चाय बगान में स्थित हाटखोला के नजदीक एक एक खेल मैदान में धुबरी जिला ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसियेशन ( आसा ) के देखरेख में एक सम्मान समारोह रविवार के दिन संपन्न किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता जोन बार्ला के अध्यक्षता में आयोजित इस सभा का उद्देश्य स्वागत समिति के अध्यक्ष राजा लोहार ने किया। इस सभा में मेट्रिक, हायर सेकेण्डरी और बी ए की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले कुल 78 छात्र छात्राओं को आदिवासी गमछा और एक एक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। आदिवासी गीत संगीत नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथि तथा उपस्थित नागरिकों को आनंद प्रदान किया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कल्यान और उन्नयन परिषद के चीफ दुर्गा हासदा उपस्थित होकर शिक्षा , अर्थनीति , सामाजिक आदि विभिन्न पहलुओं पे प्रकाश डालते हुए एक दिल छू लेने वाली भाषण प्रदान कर सभा को संबोधित किया।
हर जाति हर मजहब के लोगो के साथ आपसी सहयोग भाईचारा सदा कायम रहे इस विषय पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। आदिवासी कल्लयान और उन्नयन परिषद के ओर से इस चोईबारी, चापर, फालीमारी, कृष्णकली आमगुरी आदि चाय बगान प्रधान इलाके में उन्नति तथा प्रगति के लिए यथा सम्भव कार्य सम्पादन किया जाएगा बोलकर श्री हासदा वादा किया जिससे लोगो ने खुशी जाहिर किया। इस गरिमाय सभा में कामतापुर ऑटोनॉमस काउंसिल के ई एम जिबेश राय, आदिवासी कल्यान और उन्नयन परिषद के ई एम अमृत बेग आदि अतिथियों ने भाषण से सभा को सम्बोधित किया।
इस सभा में चोईबारी मॉडल हाई स्कूल, चापर बगान मॉडल हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक दीपक कुजूर, अजय गोवाला, महाबिर बराईक,, बाबलु मुंडा , बिट्टू नायक, ईसोवा तिर्की, टार्जन कुजूर , जगन्नाथ शर्मा, दिलीप दास, जगन्नाथ शर्मा , जयंत नाथ,आदि गणमान्य व्यक्तियों मंच पे उपस्थित रह कर सभा की गरिमा बढ़ाई। इस सभा में सुश्री मल्लिका लोहार द्वारा रचना किया गया एक कविता लिपिवध्य करवा कर आदिवासी कल्लान और उन्नयन परिषद के चीफ दुर्गा हासदा और ई एम अमृत बेग को प्रदान किया गया।