बिहार में शनिवार को 7870 लोग नये कोरोना संक्रमित मिले और 34 लोगों की मौते हुई

 बिहार में शनिवार को 7870 लोग नये कोरोना संक्रमित मिले और 34 लोगों की मौते हुई

कोविड-19 वायरस लोगों को संक्रमित कर नये रिकॉर्ड रोजाना कायम कर रहा है। राज्य में गत् बीते दिन शनिवार को भी कोरोना वायरस से 7870 लोग संक्रमित पाए गए है तथा कोरोना महामारी से 34 लोगों की मृत्यु हो गयी है। राजधानी पटना में कोरोना वायरस से सर्वाधिक संक्रमित मामले 1898 मिले है। कोरोना में तेजी से वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव की अध्यक्षता में ऑक्सीजन उपलब्धता की मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेष में बाहर से भी लिक्विड ऑक्सीजन को मंगाने का काम किया जा रहा है। लिक्विड ऑक्सीजन की एक खेप जमषेदपुर से देर रात तक आ जायेगी। उन्होंने आगे जानकारी दी कि कोरोना के राज्य में शनिवार को 7870 नये मामले पाए गए है। जबकि दिन शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों के मामले 6253 मिले थे।
कोरोना से गंभीर संक्रमित मरीजो के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल या कोविड अस्पताल में रखा जायेगा। आरटीपीसआर जांच में पॉजिटिव पाए जाने एवं होम आइसोलेषन पर रह रहे मरीजों के लिए मेडिकल कीट की व्यवस्था फ्रंटलाइन वर्कर्स के माध्यम से की जायेगी। प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने गत् शनिवार को सभी डीएम, विविल सर्जन अधिकारियों स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को यह निर्देष दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी तथा अन्य दूसरी सेवाएं को अगले आदेष तक बंद रखने का भी आदेष दिया है।
प्रधान सचिव ने आगे कहा कि होम आइसोलेषन की सुविधा जिन कोरोना मरीजों के पास नहीं होगी उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा जायेगा। रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच के दौरान संक्रिमत पाए जाने पर संक्रमितों को जांच स्थल पर ही मेडिकल कीट की आपूर्ति की जायेगी।
बिते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमितों के मामले में गया में 610, मुजफ्रपुर में 541, भागलपुर में 322, सारण में 256, बेगूसराय में 326, पष्चिमी चंपारण में 269, औरंगाबाद में 255, सारण में 256, मुंगेर में 255, सहरसा में 247, अरवल में 94, भोजपुर में 138, अररिया में 71, बांका में 74, दरभंगा में 60, जमुई में 103, पूर्वी चम्पारण में 149, बक्सर में 100, जहानाबाद में 186, मधुबनी में 107, नालंदा में 109, पूर्णिया में 153, रोहतास में 188, सीवान में 188, वैषाली में 167 कोरोना संक्रिमत के मामले पाए गए है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -