देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,974 नए मामले मिले, एक्टिव मामले में भी गिरावट

 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,974 नए मामले मिले, एक्टिव मामले में भी गिरावट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 974 नए मामले सामने आए हैं। वही, पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7 हजार 948 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ऐक्टिव केसों का कम होना लगातार जारी है।अब देश में केवल 87 हजार 245 कोरोना से संक्रमित मरीज ही बचे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर यानी रिकवरी रेट भी लगातार अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। फिलहाल यह 98.38 % पर है। जबकि ऐक्टिव मामला अब कुल आए मामलों का सिर्फ 0.25 प्रतिशत रह गया है। इस दौरान कोरोना से 343 मरीजों की मौत हुई है। जो पिछले दिन की तुलना में अधिक है।

आपको बता दें देश में अब तक कोरोना से कुल 4 लाख 76 हजार 478 मरीजों की जान जा चुकी है। वही,टीकाकरण की बात करें तो देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 135.25 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। भारत में इसी साल 16 जनवरी से 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

संबंधित खबर -