पटना नगर निगम के 8 हजार कर्मी 17 सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सफाई व्यवस्था ठप

पटना नगर निगम के 8 हजार कर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने वाले हैं। इस दौरान सभी सफाई व्यवस्था ठप हो जाएगी। इस हड़ताल से मोहल्ले की गलियों के हर मोड़ पर कचरे का ढेर देखने को मिलेगा। गंदगी के कारण डेंगू के मामले भी बढ़ सकते हैं। बारिश का मौसम है तो इस कारण कचरा सड़ने से दुर्गंध उठने और अन्य तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं।
आपको बता दें पटना नगर निगम के कर्मियों की यह हड़ताल 17 सूत्री मांगों को लेकर होगी। निगमकर्मियों की मुख्य मांग है कि विगत कई वर्षों से कार्यरत दैनिक कर्मियों को स्थायी किया जाए, न्यूनतम वेतन 18-21 हजार किया जाए, समाप्त किए गए चतुर्थ वर्ग के पद को फिर से बहाल किया जाए, आउटसोर्सिंग व्यवस्था समाप्त कर आउटसोर्स मे कार्यरत कर्मियों को नगर निगम कर्मी के रूप में अडजस्ट किया जाए, समान काम का समान वेतन लागू किया जाए, निगमकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की गांरटी दी जाए सहित अन्य कई मांग शामिल हैं।

वही पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि हमलोगों ने सारे विकल्प खुले रखे थे, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने अब सारे रास्ते बन्द कर दिए। हमने उनके बुलावे पर तीन दौर की वार्ता की गई, लेकिन वो एक ही राग अलाप रहे हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के सामने रैंकिंग में पिछड़ जाएंगे। उन्हें जिन कर्मचारियों के सफाई के बल पर रैंकिंग में ऊपर आना है, उन्हीं कर्मियों के प्रति रवैया दमनात्मक है।