PM मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल- निर्भय शाहबादी: नि० विधायक

आज सोमवार को भाजपा नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा की अगुवाई में प्रभात फेरी के माध्यम नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर उनके द्वारा की गई कई जनहित कार्यों को आम जनों को बताया गया। इस बाबत भाजपा के नि० विधायक निर्भय शाहबादी ने बताया कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में सबसे बड़ा और टफ फैसला जम्मू कश्मीर के संबंध में लिया 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के लिए विशेष रूप से बनाई गई धारा 370 तथा अनुच्छेद 35a के प्रावधानों को निरस्त कर दिया यह मोदी सरकार के सबसे बड़े फैसलों में से एक हैI

भाजपा नेता निवर्तमान मेयर सुनील पासवान ने बताया कि उरी हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर क्षेत्र के आतंकवादी लांच पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक कर बड़ी संख्या में आतंकियों का सफाया किया।
मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नू कांत ने बताया कि मोदी सरकार 2019 में पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए 6 समुदायों- हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध तथा फारसी के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने के लिए नागरिकता कानून लेकर आई।
आपको बता दें आम जनों को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री संदीप डांगायच ने कहा कि पुलवामा अटैक के बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया था जो ऐतिहासिक रहा।
आज के इस प्रभात फेरी कार्यक्रम में नगर महामंत्री जयशंकर सिन्हा सिंकु, मोतीलाल उपाध्याय, राजेश जसवाल, हबलू गुप्ता, दीपक शर्मा, बॉबी, नीलू सिन्हा, वीरेंद्र वर्मा, प्रकाश दास, गोविंद पुरी, अमित पासवान, संतोष भारती, संजीत सिंह पप्पू संत कुमार लल्लू, दीपक जमुआर, बबलू जी समेत कई कार्यकर्ता- नेता गण शामिल थे।