8 May: जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
नजर डालते हैं पिछले 24 घंटों की कुछ बड़ी ख़बरों पर,
शुरुआत राज्य की बड़ी खबर से
- कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन आदि की कमी आ रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित एसकेएमसीएच में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं। गंभीर स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों को भर्ती करने से पहले पूछा जाता है कि वे ऑक्सीजन साथ लेकर आए हैं या नहीं। जो मरीज के अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नहीं आते हैं, उन्हें भर्ती नहीं किया जाता है। यदि मरीजों के ऑक्सीजन का स्तर कम है और उनके पास सिलेंडर नहीं है तो उन्हें दूसरे अस्पताल जाने के लिए कहा जा रहा है।
- मोतिहारी जिले के चकिया में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का एक विडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स खुलेआम फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सत्यता की जांच शुरू की. उसके बाद फायरिंग करने वाले चिकित्सक को उनके लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
- जेडीयू नेता और विधान पार्षद तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत हो गई है। कुछ दिनों से पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती थे, जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। तनवीर अख्तर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश के प्रभारी थे। तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था।
- बिहार के सारण जिले के श्राद्ध कार्यक्रम में चल रहे ऑर्केस्ट्रा को रोकने व लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर आयोजकों और ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। अमनौर थाना क्षेत्र के लखना यादव टोले में लाठी-डंडे , लबदा व मूसल के प्रहार के अलावा जमकर पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।
अब रुख करते हैं देश की कुछ बड़ी ख़बरों की ओर,
- कोरोना वायरस से की दूसरे लहर से जूझ रहे भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। डीआरडीओ की एक लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज द्वारा डॉक्टर रेड्डी की लैब के साथ मिलकर बनाई गई कोरोना की ओरल दवा- 2- डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है।
- भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। हर दिन कोरोना वायरस के नए केस रिकॉर्ड बना रहे हैं और रोजाना मिलने वाले कोविड केस के आंकड़े भी 4 लाख पार कर गए हैं। हालांकि, कोरोना आफत के बीच देश के कुछ जिलों के लिए राहत की भी खबर है, क्योंकि वहां बीते कुछ समय में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।
- पिछले साल कोरोना महामारी के कारण लगभग छह माह तक ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगी हुई थी. अब वही स्थिति एक बार फिर बनती नजर आ रही है। जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए रेलवे ने भी एक साथ 28 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। देश में पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की गयी है. इनमें शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। रद्द की गई ट्रेनों में 8 जोड़ी शताब्दी, दो जोड़ी दुरंतो, दो जोड़ी राजधानी और एक जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
- बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली अदाकारा कंगना रानौत भी अब कोरोना की चपेट में आ गयी है. लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच फिल्म नगरी के कई दिग्गज कोरोना की चपेट में आ चुके है. इस बार बारी कंगना रानौत की है. कंगना रानौत ने अपने instagram पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी. उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें अपनी बात कहने के लिए instagram का सहारा लेना पड़ा.
अब नजर दुनिया की बड़ी खबरों पर,
- मलेशिया ने पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पाकिस्तान और कई अन्य एशियाई देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में मलेशियाई आव्रजन प्रशासन की अधिसूचना का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि शनिवार से पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के नागरिकों को मलेशिया में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
- यरुशलम में अल अक्सा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई। इस दौरान नमाजियों और इजरायली पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ। हिंसा में डेढ़ सौ से ज्यादा फलस्तीनियों के घायल होने की जानकारी मिली है। इनमें से 83 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रमजान के महीने में यहां फलस्तीन और इजराइल पुलिस के बीच कई बार टकराव हो चुका है।