9 August : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
शुरुआत राज्य की बड़ी ख़बरों के साथ
- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे व विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त पटना के आयांश (Ayansh) के लिए धन जुटाने में जुटे हैं। उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है। साथ ही इसके लिए आरजेडी कार्यालय में एक बॉक्स भी लगाया गया है।
- बिहार में सरकारी नौकरी (Government Job) चाहिए ताे यह खबर खास आपके लिए है। अगले कुछ महीनों के दौरान बिहार में 10 अलग-अलग वैकेंसी में 10 हजार से भी अधिक पदों पर बंपर बहाली (Bumper Vacancy in Bihar) होने जा रही है। इसके अलावा पुलिस विभाग (Bihar Police) में स्पोर्ट्स कोटा (Sports Quota) से बहाली की प्रक्रिया जारी है।
- बिहार की राजधानी पटना में छात्र राजद के कार्यक्रम से पहले शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। छात्रों द्वारा लगाए गए पोस्टर में तेजस्वी यादव को स्थान न देने के बाद रविवार को हुए आयोजन में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष को तो हिटलर बताया ही इंटरनेट मीडिया पर भी खूब भड़के।
- कलर ब्लाइंड कुंदन कुमार राय ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड से लेकर रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में मिथिला पेंटिंग बनाई है। इसके अलावा ओलंपिक पर कई अन्य पेंटिंग जारी की है। इसमें देश के होनहारों से स्वर्णिम दास्तां लिखने की अपील की गई है।
अब एक नजर देश की कुछ अहम ख़बरों पर,
- धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सीबीआइ जांच की हर हफ्ते निगरानी करेंगे। सुवानई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी के सीलबंद स्टेटस रिपोर्ट को नाकाफी बताया बताते हुए कहा कि कोर्ट जजों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।
- ध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए कई उपायों की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने राहत कार्यों की देखरेख के लिए 12 कैबिनेट मंत्रियों की एक टास्क फोर्स का गठन किया है।
- कश्मीर में आतंकियों के घटते कैडर से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका काफी बौखला गए हैं। कश्मीर में बचे खुचे आतंकियों पर स्वतंत्रता दिवस से पहले-पहले राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगातार उकसाया जा रहा है।
- तमिल सिनेमा की अभिनेत्री और मशहूर मॉडल मीरा मिथुन इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रही हैं। उनके खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की साइबर विंग में मामला दर्ज हुआ है। मीरा मिथुन पर आरोप है कि उन्होंने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
अब एक नजर दुनिया की कुछ अहम ख़बरों पर
- आक्रामक तालिबान अब अफगानिस्तान में तेजी से दबदबा बढ़ा रहा है। तीन दिनों में उसने तीन राजधानियों पर कब्जा कर लिया है। पिछले 24 घंटे में उसने दो और प्रांतीय राजधानी सर-ए-पुल और तखार प्रांत की राजधानी तालोकान को नियंत्रण में ले लिया है।
- ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर भारत के प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति दी है। नीरव मोदी को भारतीय एजेंसियों की याचिका पर ब्रिटिश कोर्ट ने भारत भेजे जाने का आदेश दिया है।