दानापुर में पिकअप वैन रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरी, 9 शव बरामद

बिहार के दानापुर में आज सुबह एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी। पिकअप वैन पर 18 लोग सवार थे। जिसमें नौ लोगों के शव निकाले गए है। इन शवों में तीन बच्चों के शव है। पिकअप वैन पर सवार दो व्यक्ति किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में कामयाब हो गये। अन्य बाकी सात लोगों की तलाशी की जा रही है। ये सभी लोग दियारा के अखिलपुर तिलक समारोह से वापस दानापुर पिकअप वैन से लौट रहे थे। 26 अप्रैल को विवाह समारोह होनी थी। पिकअप वैन पर सवार सभी लोग आपस में रिष्तेदार थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीपा पुल से पिकअप वैन गुजरने के दौरान यह दर्दनाक हादस हो गया। नाव के सहारे से स्थानीय लोगों द्वारा पिकअप वैन को निकालने की कोशिश की गयी लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। सुचना मिलने पर प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंची है और प्रशासन द्वारा जेसीबी के सहारे पिकअप वैन को निकाला जा रहा है। डूबे गए लोगों की तलाषी के लिए प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है।
पिकअप वैन की गंगा नदी में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचने से पहले डूबे लोगों की तलाशी में स्थानीय तैराकों को लगाया गया। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।