9 जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला, खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक बने बृजेश सिंह मेहता

 9 जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला, खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक बने बृजेश सिंह मेहता

बिहार सरकार के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षण गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार में बड़े पैमाने पर जेलों के सुपरिटेंडेंट का तबादला किया गया है. गृह विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक कुल 9 कारा सुपरिटेंडेंट का तबादला कर दिया गया है.
मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार सिंह का तबादला सहायक कारा महानिरीक्षक मुख्यालय कारा और सुधार सेवाएं निरीक्षणलय पटना में अधीक्षक के रूप में किया गया है.

यह भी पढ़ें: हाजीपुर में किसने घर में घुस कर मारी गोली, अपराधी CCTV में कैद

वहीं बेगूसराय मंडल कारा के अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल का सुपरिटेंडेंट बनाया गया है. छपरा मंडल कारा के अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा को सीतामढ़ी मंडल कारा का अधीक्षक बनाया गया है.बेतिया मंडल कारा के अधीक्षक रामाधार सिंह को छपरा मंडल कारा का अधीक्षक बनाया गया है. खगड़िया मंडल कारा के सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार को कटिहार मंडल कारा अधीक्षक बनाया गया है. वहीं कटिहार जेल से अमरजीत सिंह का तबादला बेतिया मंडल कारा किया गया है. सीतामढ़ी जेल के अधीक्षक राजेश कुमार राय का तबादला बेगूसराय जेल किया गया है.

मधुबनी मंडल कारा के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार को खगड़िया जेल का अधीक्षक बनाया गया है. वहीं मुंगेर मंडल कारा के अधीक्षक जलज कुमार को मधुबनी कारा अधीक्षक बनाया गया है. इन सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण अवधि का उपयोग किए बिना नए पदस्थापित पद पर अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ अगले आदेश तक इन सभी अधिकारियों को अपने नए स्थान पर पदस्थापित रहने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर -