देश में कोरोना के नए मामले में 90% बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में मिले 2,183 मामले
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 2 हजार 183 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 मरीजों की मौत हुई। नए आंकड़ों को मिलाकर कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 44 हजार 280 पर पहुंच गई है। अब तक 5 लाख 21 हजार 965 मरीज जान गंवा चुके हैं।
आपको बता दें एक दिन पहले देश में 1 हजार 150 नए मरीज मिले थे। इस लिहाज से एक दिन में मरीजों की संख्या में करीब 90% का उछाल देखा गया है। राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नये मामले आए और संक्रमण की दर 4.21% दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से आज किसी की मौत नहीं हुई है।
वही,बीते दिन रविवार को सामने आए नये मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक कुल 18,68,550 लोगों के कोरोना से संक्रमित हुए हैI जबकि कोरोना संक्रमण से 26,160 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले फिर बढ़ने लगे हैं।