ओडिशा में लेक्चरर पद के लिए 972 vacancy


ओडिशा राज्य चयन बोर्ड (SSB) ने राज्य विश्वविद्यालयों में लेक्चरर की भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.nic.in से किए जा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल 2021 है। 22 मार्च को इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

कुल 972 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इनमें अलग-अलग विषयों के लेक्चरर के पद हैं। कुल 972 वैकेंसी में से 159 पद अंग्रेजी के लेक्चरर के लिए, 135 राजनीति विज्ञान, 134 वाणिज्य के लेक्चरर के लिए हैं। पदों को लेकर ज्यादा जानकारी आह विज्ञापन से ले सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

आयु: 21 से 42 साल
वेतनमान: 44900 से 142400 रूपए
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवार को 500 रुपए का आवेदन शुल्क और एससी और एसटी, ओबीसी, पीडब्लूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।