इमरान खान की सरकार ने अभिनन्दन पर पाकिस्तान की पोल खोलने वाले सांसद को दी सजा की धमकी
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान की रिहाई पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता और सांसद अयाज़ सादिक ने कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के हमले के डर से विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को छोड़ा था|
पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार अब इस मामले पर अयाज़ सादिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी| पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री शिबली फराज़ ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज़ सादिक का बयान माफी से परे था| अब उनके खिलाफ कानून अपना काम करेगी| उनके अपराध की कोई माफी नहीं है|
पाकिस्तान के सूचना व प्रसारण मंत्री शिबली फ़राज़ ने ट्वीट करते हुए कहा, “अयाज़ सादिक की टिप्पणी माफी से परे है| अब कानून अपना काम करेगा| अयाज़ सादिक और उनके अनुयायियों को दण्डित किया जाना चाहिए…क्योंकि उन्होनें देश को कमज़ोर करने का एक ऐसा अपराध किया है, जिसकी कोई माफी नहीं है|”