प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्नोत्तर
● प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
— राष्ट्रपति
● जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने?
— गुजजारी लाल नंदा
● किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे?
— एच. डी. देवगौड़ा
● संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है?
— अनुच्छेद-75
● कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए?
— चौ. चरण सिंह
● मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
— राष्ट्रपति
● स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे?
— सरदार पटेल
● सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने?
— राजीव गाँधी
● किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था?
— इंदिरा गाँधी
● स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे?
— डॉ. बी. आर. अंबेडकर