बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में राजधानी पटना के मतदाता दिखे उत्साहित
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है| मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ| दूसरे चरण में ही पटना की 9 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, जिनमें से प्रमुख दो- बांकीपुर व पटना साहिब पर सबकी निगाहें हैं|
बांकीपुर से फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा और पटना साहिब से पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव चुनाव लड़ रहे हैं| आज पटना जिले के पटना साहिब, फुलवारी, बख्तियारपुर, बांकीपुर, दीघा, दानापुर, फतुहा, कुम्हरार व मनेर में वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है|
राजधानी पटना में सुबह से ही मतदान ने तेज़ी पकड़ ली है| सुबह 8 बजे तक 3.5% मतदान दर्ज किया गया| मतदान केन्द्रों पर काफी भीड़ देखने को मिली| लोग मतदाता कतार में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग बहुत ज़िम्मेदारी के साथ कर रहे हैं| आपको बता दें कि राज्यपाल फागु चौहान ने राजभवन स्थित मतदान केंद्र से व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कुम्हरार विधानसभा के राजेन्द्र नगर, रोड नम्बर-5 पर स्थित मतदान केंद्र से अपना-अपना मत दे दिया है|