कैप्टन अमरिंदर सिंह आज करेंगे जंतर-मंतर पर धरना

 कैप्टन अमरिंदर सिंह आज करेंगे जंतर-मंतर पर धरना

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे दिल्ली के जंतर – मंतर पर धरना देंगे| दरअसल, अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों केंद्र सरकार के तीन किसान कानूनों  के विरोध में पंजाब विधानसभा में तीन किसान बिल पास किए थे| यह बिल अभी मंजूरी के लिए पंजाब के गवर्नर के पास अटका पड़ा है, अमरिंदर इसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलना चाहते थे| लेकिन मंगलवार को राष्ट्रपति ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया था|

बुधवार को जंतर-मंतर पर इस धरने के पहले अमरिंदर सिंह पहले राजघाट जाएंगे| पंजाब कांग्रेस का यह एक दिन का सांकेतिक धरना होगा| कोविड की वजह से लगी धारा 144 के कारण 4-4 विधायक पूरे दिन धरने पर रहेंगे| अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा में केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ पारित कृषि संशोधन विधेयक को मंजूरी देने का आग्रह करने के लिए राष्ट्रपति से मिलना चाहते थे|

अभी तक पंजाब के राज्यपाल ने भी इन कृषि बिलों को मंज़ूरी नहीं दी है और फिर मंगलवार को राष्ट्रपति कोविंद ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिलने का समय नहीं दिया, इसी वजह से कैप्टन अमरिंदर अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली के जंतर मंतर में एक दिन का सांकेतिक धरना कर रहे हैं|

संबंधित खबर -