जो बाइडेन पहुंचे जीत के नज़दीक, कहा-विरोधियों को नहीं मानूंगा दुश्मन,बनूँगा सभी का राष्ट्रपति

 जो बाइडेन पहुंचे जीत के नज़दीक, कहा-विरोधियों को नहीं मानूंगा दुश्मन,बनूँगा सभी का राष्ट्रपति

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में 270 के अप्रतिम आंकड़े के करीब पहुँच रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बताया है कि वह कैसे राष्ट्रपति होंगे|

बाइडेन ने कहा कि वह सभी लोगों के नेता होंगे, ना कि सिर्फ उन लोगों के जिन्होनें उन्हें वोट दिया है|

आपको बता दें कि चुनाव जीतने के लिए 270 या उससे ज्यादा इलेक्टोरल वोट हासिल करने होते हैं| बुधवार को एक रैली में बाइडेन ने कहा, “हम डेमोक्रेट के रूप में प्रचार कर रहे हैं लेकिन मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करूंगा| राष्ट्रपति का पद पक्षतापूर्ण नहीं हो सकता है| राष्ट्रपति कार्यालय राष्ट्र के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करता है और यह सभी अमेरिकीयों के देखभाल के लिए उत्तरदायी है|

हमें अपने विरोधियों को दुश्मन के रूप में मानना बंद करना होगा| हम दुश्मन नहीं हैं| हमें एक-दुसरे को फिर से देखना, एक-दुसरे को फिर से सुनना और सम्मान करना होगा|”

संबंधित खबर -