वैश्विक निवेशक गोलमेज़ की बैठक में आज पीएम मोदी होंगे अध्यक्ष, 20 शीर्ष निवेशक कम्पनियों के प्रमुख होंगे शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे वैश्विक निवेशक गोलमेज़ बैठक की अध्यक्षता करेंगे| पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे| इसमें अमेरिका,यूरोप,कनाडा व कोरिया जैसे देशों के 20 शीर्ष संस्थागत निवेशक कंपनियों के प्रमुख शामिल होंगे|
मोदीजी अपने संबोधन में देश में निवेशकों के लिए भारत के सुधारों अवसरों के बारे में बोलेंगे| पीएमओ के अनुसार, ऑनलाइन वैश्विक निवेशक गोलमेज़ बैठक का आयोजन वित्त मंत्रालय राष्ट्रीय निवेश बुनियादी ढांचा कोष(NIIF) कर रहा है| बैठक में भारत के जाने-माने उद्योगपति व्यवसाय प्रमुख भी शामिल होंगे|
वर्चुअल वैश्विक निवेशक गोलमेज़ 2020 में भारत के आर्थिक निवेश परिदृश्य, संरचनात्मक सुधारों सरकार के 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर दृष्टिकोण के इर्द-गिर्द चर्चा होगी|