कोरोना वैक्सीन के जनवरी तक उपलब्ध होने के मिले संकेत, अदार पूनावाला ने कहा- ज्यादा नहीं होगी कीमत

 कोरोना वैक्सीन के जनवरी तक उपलब्ध होने के मिले संकेत, अदार पूनावाला ने कहा- ज्यादा नहीं होगी कीमत

पुणे की दवा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि अगले साल जनवरी महीने तक कोरोना वैक्सीन आ सकती है|

साथ ही उन्होनें संभावना जताई है कि वैक्सीन की कीमत आम लोगों की पहुँच में होगी| इससे पहले अदार पूनावाला ने कहा था कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, कोविड-19 वैक्सीन के लिए इमरजेंसी लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है, जो युनाइटेड किंगडम में ऑक्सफ़ोर्ड-एस्त्राजेनेका के उम्मीदवारों के परीक्षण के परिणामों पर आधारित है|

पूनावाला ने कहा कि अभी तक कोई सुरक्षा चिंता नहीं है, लेकिन वैक्सीन के लॉन्ग टर्म प्रभावों को समझने में 2-3 साल लगेंगे| उन्होनें कहा कि शॉट को सस्ती दर पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा और इसे यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में शामिल करने की कोशिश भी की जाएगी|

संबंधित खबर -