क्या दिल्ली समेत 18 राज्यों में इस बार नहीं बिकेंगे पटाखें?
दिल्ली-एनसीआर समेत 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदूषण नियंत्रण और लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र पटाखे जलाने या फोड़ने और बिक्री पर रोक लगाने की मांग पर गुरुवार को नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया| एनजीटी ने बुधवार को मामले का दायरा दिल्ली-एनसीआर से बढ़ाते हुए 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जवाब माँगा था|
एनजीटी ने पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक लगाने की मांग से जुड़े मामले का दायरा बिहार,असम,गुजरात सहित 18 राज्यों को नोटिस जारी कर यह बताने के लिए कहा है कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनज़र क्यों न पटाखे जलाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया जाए| जिन 18 राज्यों को नोटिस जारी किया गया है, वहां पर वायु की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है|
असम,आंध्र प्रदेश,बिहार,गुजरात,हिमाचल प्रदेश,चंडीगढ़,छत्तीसगढ़,जम्मू-कश्मीर,झारखंड,कर्नाटक,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,मेघालय,नागालैंड,तमिलनाडु, तेलंगाना,उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल उन सभी 18 राज्यों में शामिल हैं जिनसे जवाब माँगा गया है|