AMERICA से आएगा FDI गैस कंपनी एयर प्रोडक्ट्स भारत में 10 अरब डॉलर करेगी निवेश

 AMERICA से आएगा FDI   गैस कंपनी एयर प्रोडक्ट्स भारत में 10 अरब डॉलर करेगी निवेश

अमेरिका की दिग्गज इंडस्ट्रियल गैस कंपनी एयर प्रोडक्ट्स ऐंड केमिकल्स (Air Products and Chemicals) भारत में अगले पांच साल में 5 से 10 अरब डॉलर (करीब 74 हजार करोड़ रुपये) का निवेश कर सकती है. कंपनी यह निवेश भारत के कोल गैसिफिकेशन प्रोजेक्ट्स में करेगी.

क्या कहा एयर प्रोडक्ट्स ने 

कंपनी ने हाल में इंडोनेशिया में निवेश किया है. एयर प्रोडक्ट्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर रिचर्ड बूकॉक ने हमारी सहयोगी वेबसाइट BusinessToday.In को बताया कि कंपनी इंडोनेशिया की तरह ही भारत में पहले 2 अरब डॉलर के निवेश से शुरुआत करेगी. एयर प्रोडक्ट्स के दुनिया के 50 देशों में 750 से ज्यादा कारखाने हैं और यह 30 से ज्यादा तरह के उद्योगों को गैस की आपूर्ति करती है. 

क्या होता है कोल गैसिफिकेशन 

गौरतलब है कि हाल में कोयला मंत्रालय ने साल 2030 तक 10 करोड़ टन कोयला के गैसीकरण का लक्ष्य रखा है. कोल गैसिफिकेशन के तहत कोयले से सिनगैस syngas या सिंथेटिक गैस तैयार किया जाता है जो कि हाईड्रोजन और काबर्न डाई ऑक्साइड सहित कई अन्य तत्वों का मिश्रण होता है. एयर प्रोडक्टस के पास सिनगैस बनाने की तकनीक है

संबंधित खबर -