यूपीएससी CSE MAINS परीक्षा 2020 की डेटशीट हुई जारी, जनवरी में होनी है परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है| मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2021 के बीच किया जाएगा| इसके अलावा आयोग मुख्या परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए पहले ही डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म(डीएएफ) जारी कर चुका है| डीएएफ भरने की अंतिम तारीख 11 नवम्बर है|
अभ्यर्थियों को upsconline.nic.in पर जाकर ये फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा| मुख्या परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए जन्मतिथि, केटेगरी (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्युएस, विकलांगता, भूतपूर्व सैनिक) और शैक्षिक योग्यता के समर्थन में स्कैन किये गए डाक्यूमेंट्स,परीक्षा फीस के साथ डीएएफ-I जमा करना अनिवार्य होता है|
सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को किया गया था| 23 अक्टूबर को इसका परिणाम जारी कर दिया गया था|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198431913673/?sfnsn=wiwspmo
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n