WHO ने दुनियाभर के नेताओं को दी चेतावनी,कहा- अगली महामारी के लिए रहे तैयार
कोरोना महामारी ने पूरे स्वरुप को बदल कर रख दिया है| इस महामारी से लाखों लोगों की मौतें हुई हैं और दुनियाभर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है| अगली महामारी कब आएगी, यह किसी को नहीं पता, मगर उससे पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगामी महामारी को लेकर दुनिया भर के नेताओं को चेता दिया है|
WHO ने अपने 73वें विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान शुक्रवार को विश्व नेताओं से कहा कि वे अगली महामारी के लिए तैयारी करें| विश्व स्वास्थ्य सभा की यह बैठक वर्चुअल हुई थी|
WHO ने अपने बयान में कहा कि हमें अब अगली महामारी की तैयारी करनी चाहिए| हमने इस साल देखा है कि मज़बूत स्वास्थ्य आपातकालीन बुनियादी ढाँचे वाले देश कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और इस पर काबू पाने में तेजी से कार्य करने में सक्षम हैं|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK- https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198431913673/?sfnsn=wiwspm
o
INSTAGRAM- https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n