कोरोना को लेकर एक्शन मोड में बाइडेन , पहले दिन से उठाएंगे कदम

 कोरोना को लेकर एक्शन मोड में बाइडेन ,  पहले दिन से उठाएंगे कदम

अमेरिका में राष्ट्रपति पद  के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार  जो बाइडेन महत्वपूर्ण राज्यों जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया में रिपब्लिकन उम्मीदवार एवं राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं. जीत के करीब नजर आ रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि हम इस दौड़ में जीतने जा रहे हैं. हम 300 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने की राह पर हैं. बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि वह पद संभालते ही कोरोनावायरस महामारी से निपटने में बिना समय बर्बाद किए जुट जाएंगे. 

बाइडेन ने अपने गृहनगर विलमिंगटन में शुक्रवार देर रात एक संबोधन में कहा, “मैं चाहता हूं कि कोरोनावायरस को काबू करने के लिए हम जो योजना पेश करने जा रहे हैं, सभी को पहले दिन से उसके बारे में पता हो.” हम इस वायरस को नियंत्रित करने के लिए पहले ही दिन से अपनी योजना को अमल में लाने जा रहे हैं. बाइडेन ने भरोसा जताया कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा देंगे.

संबंधित खबर -