संपन्न हुआ बिहार विधानसभा चुनाव 2020, आज से शुरू हुई सुरक्षाबलों की वापसी

 संपन्न हुआ बिहार विधानसभा चुनाव 2020, आज से शुरू हुई सुरक्षाबलों की वापसी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 संपन्न हो चूका है| तीसरे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के साथ सुरक्षाबलों की वापसी के आदेश भी दे दिए गए हैं|

आज यानी रविवार से यह सिलसिला शुरू हो चुका है| शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए अर्धसैनिक बालों और राज्य पुलिस की 1200 companies बिहार को मिली थी| इनमें से 1122 कम्पनियों की वापसी तुरंत हो रही है| स्पेशल ट्रेन और सड़क मार्ग से इनकी वापसी को लेकर तैयारी कर ली गयी है|

सुरक्षाबलों की 78 कम्पनी अभी बिहार में ही रहेंगी| इनमें सीआईएसएफ की 19 कम्पनियां स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा में तैनात हैं| ये फ़ोर्स 10 नवम्बर के बाद लौटेगी| इसके अलावा अर्धसैनिक बालों की 59 कम्पनी भी बिहार में 10 तारीख तक प्रतिनियुक्त रहेगी|

इन्हें मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोका गया है| इनमें बीएसएफ की 21, सीआरपीएफ की 19, एसएसबी की 16 और आईटीबीपी की 3 कम्पनियां शामिल हैं|

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984319136

73/?sfnsn=wiwspm

o

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -