पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा-सचिन के समय में बल्लेबाज़ी क्रम था ज़्यादा मज़बूत
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के समय में मौजूद भारतीय बल्लेबाजों की तुलना की है| यूसुफ ने सचिन के समय में भारतीय बल्लेबाजी को ज्यादा बेहतर बताया है और कहा कि उस समय गेंदबाजों का स्तर इस समय के गेंदबाजों के स्तर से बेहतर था| पूर्व बल्लेबाज़ ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाजों को सबसे सम्पूर्ण बल्लेबाज़ बताया|
यूसुफ ने अपने साक्षात्कार में कहा, “कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल सभी विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ हैं, लेकिन अगर मैं तुलना करून तो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली का बल्लेबाज़ी क्रम ज्यादा बेहतर था| आजकल गेंदबाजी का स्तर अच्छा नहीं है, क्रिकेट काफी बदल गया है और अब चीजें अलग हैं|”
यूसुफ ने तेंदुलकर की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, “जब मैं पाकिस्तान के लिए खेल रहा था, तो उस समय ब्रायन लारा, पोंटिंग, मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ थे, लेकिन मेरा हमेशा से मानना था कि तेंदुलकर हर तरह से सबसे सम्पूर्ण बल्लेबाज़ हैं|”