J&K के कांग्रेस नेता जहांजेब ने दिया विवादित बयान, जो बाईडेन की मदद से लागू करवाएँगे आर्टिकल-370
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेता जहांजेब सिरवाल ने विवादित बयान दिया है| उन्होनें कहा है कि वे अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाईडेन की मदद से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 को वापस लागू करवाएँगे| सिरवाल ने यह विवादित बयान उस समय दिया, जब वे जो बाईडेन और कमला हैरिस को जीत की बधाई दे रहे थे|
कहा बाईडेन की जीत से आएगी इस्लामोफोबिया में कमी
कांग्रेस के युवा नेता जहांजेब सिरवाल ने कहा, “मैं जो बाईडेन और कमला हैरिस को जीत की बधाई देता हूँ| यह कोई व्यक्तिगत जीत नहीं है, यह एक विचारधारा की जीत है| यह एक लोकतंत्र की जीत है| जहाँ तक भारत और जम्मू-कश्मीर की बात है, इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा| यह साफ़ है उनकी जीत से इस्लामोफोबिया में कमी आएगी| जो बाईडेन के पुराने बयानों से लगता है कि वे भारत सरकार पर दबाव बनाएँगे और सरकार आर्टिकल-370 और 35-A को वापस लागू करेगी|”
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984319136
73/?sfnsn=wiwspm
o
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n