US ने फिर रचा इतिहास, स्पेसएक्स ने 4 एस्ट्रोनॉट्स को भेजा अंतरिक्ष स्टेशन
अमेरिका ने अंतरिक्ष मिशन में एक और इतिहास रच दिया है. रविवार को अमेरिका की प्राइवेट कंपनी स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से चार अंतरिक्ष यात्रियों ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी. स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट नासा के कॉमर्शियल क्रू मिशन का हिस्सा है.
कुछ महीने पहले स्पेसएक्स ने पहली बार दो अंतरिक्ष यात्रियों को अपने स्पेसक्राफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा था. रूस पर निर्भरता खत्म करने के लिए अमेरिकी संस्था नासा स्पेसएक्स सहित अन्य प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है. लॉन्च से पहले नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिडेन्स्टिन ने कहा कि हम इतिहास बनाने जा रहे हैं क्योंकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए पहली ऑपरेशनल फ्लाइट लॉन्च की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य धरती के लो-ऑरबिट की एक्टिविटी को कॉमर्शियलाइज करने का है.
स्पेसक्राफ्ट के क्रू में तीन पुरुष और एक महिला है. टीम का नेतृत्व एयरफोर्स कर्नल हॉपकिन्स कर रहे हैं. तीन अमेरिकी एस्ट्रोनॉट के साथ जापान के एक एस्ट्रोनॉट को भी शामिल किया गया है. बता दें कि पहले से दो रूसी और एक अमेरिकी एस्ट्रोनॉट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद हैं.