खाली पेट गर्म निम्बू पानी पीने के फायदे

 खाली पेट गर्म निम्बू पानी पीने के फायदे
Lemon Water Benefits In Summer Or Winter - सुबह उठकर नींबू पानी पीने से  मिलते हैं ये 9 फायदे | Patrika News

अगर आप अपने दिन कि शुरुआत गर्म निम्बू पानी के साथ करते है तो ये आपके लिए एक हेल्दी ऑप्शन हो सकता है  | इससे आप न सिर्फ उर्जावान होते है बल्कि इससे आपका वज़न भी कंट्रोल होता है | आइये जानते है गर्म निम्बू पानी पीने के फायदे ………….

इम्युनिटी बढ़ाता है
नींबू में मौजूद विटामिन सी और पोटेशियम इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है। खाली पेट नींबू पानी लेने पर पोषक तत्वों का अवशोषण और भी बेहतर ढंग से हो पाता है। इस तरह से शरीर पूरे दिन पौष्टिक तत्वों का अच्छी तरह से अवशोषण कर उनका पूरा फायदा उठा पाता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए 

नींबू पानी का सेवन सुबह खाली पेट करने से मिलेंगे कई फायदे - benefits-of- drinking-lemon-water-in-morning - Nari Punjab Kesari


नींबू में मौजूद विटामिन सी कोलेजन फॉर्मेशन के लिए आवश्यक है। इससे आपकी स्किन हेल्दी होती है। स्किन केयर में हाइड्रेशन भी बहुत अहम है। सुबह गर्म नींबू पानी पीने से जहरीले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और स्किन में निखार आता है।

कब्ज की समस्या को दूर करने में सहायक
गर्म पानी के साथ नींबू की कुछ बूंदें पेट के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं। अगर आपको पेट से जुड़ी ऐसी कोई भी समस्या है तो नींबू पानी पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
 मुंह की बदबू को दूर करने में

Why Does My Breath Smell Bad When Wearing a Mask? - Kip Dental


नींबू एक नेचुरल माउथ फ्रेशनर है। रोज सुबह नींबू पानी पीने से मुंह की दुर्गंध धीरे-धीरे दूर हो जाती है।

पाचन में मददगार
हम जो खाना खाते हैं, वो फूड पाइप के जरिए पास होता है। जब हम अच्छी नींद लेकर उठते हैं तो कई अवशेष फूड पाइप में फंसे रह जाते हैं और गर्म नींबू पानी पीने से ये अवशेष बाहर निकल जाते हैं। 

वजन घटाने में मददगार

New FDA-approved weight loss device shows promise - Harvard Health Blog -  Harvard Health Publishing


वजन घटाने की बात आती है तो गर्म नींबू पानी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। गर्म नींबू पानी मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाता है और फैट बर्न होता है जिससे वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है, जबकि सुबह उठकर चाय या कॉफी पीने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा तो बढ़ती है ही, साथ ही शुगर लेवल पर भी असर पड़ता है।

संबंधित खबर -