नगरोटा ऑपरेशन के बाद बोले सेना प्रमुख- LoC पार करने वाले आतंकवादी जिंदा नहीं बचेंगे

 नगरोटा ऑपरेशन के बाद बोले सेना प्रमुख- LoC पार करने वाले आतंकवादी जिंदा नहीं बचेंगे

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आज गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों के सफाए के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार करने की कोशिश करने वाले आतंकवादी जिंदा नहीं बचेंगे. उन्होंने कहा कि यह संदेश पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों के लिए बेहद साफ है कि जो भी भारत में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा को पार करेगा, इसी तरह से निपटा दिया जाएगा और वे वापस नहीं जा सकेंगे.

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने चावल की बोरियों से लदे ट्रक में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सुरक्षा बलों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के बीच बेहतर तालमेल रहा. 

घाटी की ओर जा रहे थे आतंकी

एनकाउंटर के दौरान चार आतंकवादी मारे गए. उनके पास से 11 एके-47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य खतरनाक उपकरण बरामद किए गए. माना जा रहा है कि उन्होंने कुछ बड़ा करने के इरादे से घुसपैठ की थी और कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर निकलने की फिराक में थे. तड़के सुबह गाड़ियों की चेकिंग के दौरान आतंकवादियों के एक ग्रुप ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. ये आतंकी ट्रक में बैठे हुए थे और वहीं से ही सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. जवाबी कार्रवाई से आतंकवादी पास में जंगल की ओर भागने लगे.

संबंधित खबर -