999 रुपये में लॉन्च हुआ Xiaomi का Mi 33W फ़ास्ट चार्जर

 999 रुपये में लॉन्च हुआ Xiaomi का Mi 33W फ़ास्ट चार्जर
Original Xiaomi 33W USB-A Fast Charger

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi ने भारत में Mi 33W SonicCharge 2.0 लॉन्च किया है. ये फ़ास्ट चार्जर है, ग़ौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने भारत में 27W का चार्जर लॉन्च किया था|

Redmi K20 के साथ कंपनी ने 27W का फ़ास्ट चार्जर पेश किया था| नया चार्जर पिछले के मुक़ाबले ज़्यादा तेज़ी

Xiaomi Mi Charger 33W, a new charger that we would like to see in the  global market - xiaomist

से स्मार्टफोन्स को चार्ज करेगा|

Mi 33W SonicCharge 2.0 की क़ीमत 999 रुपये रखी गई है| जैसा की हमने बताया, इसका आउटपुट 33W का है| ये चार्जर Qualcomm Quick Charge 3.0 को सपोर्ट करता है|

इस चार्जिंग ब्रिक के साथ 100cm का Type C केबल दिया गया है. कंपनी के मुताबिक़ ये BIS सर्टिफ़ाइड है और इसमें  380V सर्च प्रोटेक्शन दिया गया है, इसे Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है|

कंपनी के मुताबिक़ ये चार्जर भारत में ही बनाया गया है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रेंप्रेचर कंट्रोल दिया गया है, ताकि ओवरहीटिंग से बचा जा सके. इस चार्जर से शाओमी सहित दूसरे फ़ोन भी चार्ज कर सकते हैं|

संबंधित खबर -