26 नवंबर से दिसंबर तक विवाह के लिए सिर्फ 11 शुभ मुहूर्त, साल 2021 में अप्रैल से शुरू होगा लगन
लंबे इंतजार के बाद 26 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी (तुलसी विवाह ) से मांगलिक कार्य होने शुरू हो जाएंगे।
साल अंतिम पड़ाव की ओर है। 11 दिसम्बर तक ही शादी की शहनाई बज सकेगी। 26 नवंबर से 11 दिसंबर तक विवाह के लिए सिर्फ 11 शुभ मुहूर्त हैं।
विवाह के शुभ मुहूर्त कम होने के कारण लोग जल्द से जल्द मंडप, बैंड- बाजा और बग्घी बुक करा रहे हैं जिससे किसी तरह की परेशानी न हो। लॉकडाउन के बाद बारातघर, बैंड-बाजा संचालकों के काम पूरी तरह से ठप हो गए थे। अब बुकिंग तेज होने से इन कारोबार से जुड़े लोगों में उम्मीद की आस जगी है।
मकर संक्रांति 14 जनवरी तक खरमास में विवाह के लिए मुहूर्त नहीं हैं। वर्ष 2021 में 19 जनवरी से 15 फरवरी तक 27 दिन गुरु तारा अस्त हो जाएगा। इसके बाद 17 फरवरी से 17 अप्रैल तक 60 दिन तक शुक्र तारा अस्त रहेगा। इसके बाद 22 अप्रैल से विवाह मुहूर्त हैं।
लॉक डाउन में टली शादियां अब होंगी संपन्न
मार्च के चौथे सप्ताह में लॉकडाउन लगने से किसी भी तरह के सामूहिक आयोजन पर रोक लग गई थी। इसके बाद अनलॉक में कुछ शादियां हुईं। पर बेहद सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने की शर्त के कारण बहुत बहुत कम शादियां हुईं। इसके बाद पांच माह से लग्न न होने के कारण शादियां पूरी तरह से रुक गईं अब एक बार फिर शादी का माहौल दिखेगा।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-