भारतवासियों के लिए खुशखबरी, अब गूगल पे से भुगतान करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

 भारतवासियों के लिए खुशखबरी, अब गूगल पे से भुगतान करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

गूगल ने स्पष्ट किया है कि भारत में उसके भुगतान मंच के ज़रिये धन प्रेषण के लिए उपयोगकर्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा और यह शुल्क मात्र अमेरिका में स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए है|

पिछले सप्ताह गूगल ने घोषणा की थी कि अगले साल एंड्राइड और आईओएस पर नए गूगल पे ऐप की पेशकश करेगी और उसके बाद उपयोगकर्ता वेब ब्राउज़र के ज़रिये सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे| रिपोर्ट के मुताबिक़ गूगल पे तत्काल धन प्रेषण पर शुल्क भी लगाएगा|

गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ये शुल्क खासतौर से अमेरिका के लिए है और यह भारत में गूगल पे या गूगल पे फॉर बिज़नेस ऐप पर लागू नहीं होता| गूगल पे के भारत में सितम्बर 2019 तक कुल 6.7 करोड़ उपयोगकर्ता थे और इसके ज़रिये वार्षिक आधार पर कुल 110 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान हुआ|

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/pos

ts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs

hid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -