आज की सुबह शेयर बाज़ार में रही सुस्ती, हरे निशान पर रहा सेंसेक्स
आज शेयर बाज़ार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई|
शुक्रवार यानी आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.29 अंकों की तेज़ी के साथ 44,325.03 के स्तर पर खुला| वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई| शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 44,2264 के स्तर पर था| वहीं निफ्टी 9.15 अंकों तेज़ी के साथ 12,996.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था| निफ्टी आज 13,012.05 के स्तर पर खुला|
गुरुवार को कैसा रहा शेयर बाज़ार का हाल?
स्थानीय शेयर बाज़ारों में गुरुवार को तेज़ी वापस लौट आई और बैंक व वित्तीय कम्पनियों के शेयरों को लिवाली के अच्छे समर्थन से बीएसई का सेंसेक्स 432 अंक उछल गया| नवम्बर के डेरिवेटिव सौदों के निपटान की तिथि आने और विदेशी बाज़ारों से सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय बाज़ार में मजबूती की धारणा थी|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/pos
ts/1651984319136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs
hid=1u7b09t0h583n