बिहार के युवाओं को रोजगार देने के लिए ‘कैनाल मैन’ लौंगी भुइयां बना रहे हैं डैम

 बिहार के युवाओं को रोजगार देने के लिए ‘कैनाल मैन’ लौंगी भुइयां बना रहे हैं डैम

कैनाल मैन लौंगी भुइयां खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए पांच किलोमीटर लंबी नहर खोदकर ऐतिहास रचने के बाद अब गांव के युवाओं को गांव में ही रोजगार देने के लिए डैम बना रहे हैं। लौंगी भुइयां ने जंगल से निकलने

Bihar: Meet Laungi Bhuiyan, Gaya's new Dashrath Manjhi, who carved out  3-km-long canal

वाला सभी जल स्रोत को जगह -जगह पर बांध कर छोटा-छोटा डैम बना कर पानी को संचय कर रहे हैं। जिससे गांव में गर्मी के मौसम में जल स्तर बढ़ेगा और उस डैम में जब सालों भर पानी भरा रहेगा। गांव के युवक उसमें मछली पालन कर रोजगार करेंगे। युवाओं को मजदूरी करने के लिए गांव से बाहर जाने का झंझट दूर हो जाएगा।

लौंगी भुइयां ने करीब 15 दिनों में जंगल से निकलने वाला नाले को बांधकर एक डैम का निर्माण कर दिया है। लौंगी भुइयां का मानना है कि जंगल का पानी जो बह कर बर्बाद हो रहा है, उस नाले में बांध बनाकर डैम बना दिए जाने से गांव में जल स्तर बढ़ेगा। इससे गांव में बंद पड़े चापाकल फिर से चालू हो जाएंगे। डैम में जब  सालों भर पानी भरा रहेगा, तो लोग मछली पालन कर रोजगार करेंगे।

Loungi Bhuiyan Broke The Mountain To Make 5Km Long Canal In Gaya Bihar -  लौंगी भुईयां ने लिखी संघर्ष की नई इबारत, पहाड़ खोदकर बना दी 5KM लंबी नहर,  लगे 30 साल,

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -