जम्मू-कश्मीर में कल होगा DDC चुनाव के पहले चरण का मतदान

 जम्मू-कश्मीर में कल होगा DDC चुनाव के पहले चरण का मतदान

जम्मू-कश्मीर में पहली बार हो रहे जिला विकास परिषद चुनाव के लिए पहले चरण में शनिवार को मतदान होगा| गुरुवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के बाद चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाया गया है| 43 सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा, जिसके लिए 352 उम्मीदवार मैदान में हैं|


डीडीसी चुनाव के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में खाली पड़े सरपंचों और पंचों के चुनाव भी होंगे| पहले चरण के मतदान में 2644 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 703620 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे| सुरक्षाबलों को पहले ही इस बार की ख़ुफ़िया जानकारी थी कि चुनाव को असफल करने के लिए आतंकी फिराक में हैं और हमले हो सकते हैं| इसलिए घाटी में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ चुनाव के लिए 49 अधिक सुरक्षा बालों की कंपनियाँ तैनात की गयी हैं|


PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -