पुरुषों को मिला समान अधिकार,अब एकल अभिभावक के रूप में पुरुष भी होंगे ‘पुरुष चाइल्ड केयर लीव’ के हकदार

 पुरुषों को मिला समान अधिकार,अब एकल अभिभावक के रूप में पुरुष भी होंगे ‘पुरुष चाइल्ड केयर लीव’ के हकदार

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि एकल अभिभावक वाले पुरुष सरकारी कर्मचारी अब चाइल्ड केयर लीव के हकदार हैं। उन्होंने कहा,‘‘ एकल पुरुष अभिभावक में ऐसे कर्मचारी शामिल हैं जो अविवाहित या विधुर या तलाकशुदा हैं और इसलिए बच्चे की देखभाल करने की जिम्मेदारी लेने की उम्मीद की जा सकती है।’’ 

Child Care Leave: नियम, समाचार और Updates - 2020 » Ed

सरकारी सेवकों के जिंदगी आसान करने के लिए पथ-प्रदर्शक और प्रगतिशील सुधार बताते हुए, सिंह ने कहा कि निर्णय के संबंध में आदेश कुछ समय पहले जारी किए गए थे, लेकिन किसी भी तरह से सार्वजनिक डोमेन में पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया।

child care leave : सिंगल पैरंट पुरुषों को भी मिल सकती है 730 दिन की चाइल्ड  केयर लीव - single male central government staffers can get 730 days child  care leave | Navbharat Times

कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि बाल देखभाल अवकाश पर एक कर्मचारी अब सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति के साथ मुख्यालय छोड़ सकता है। इसके अलावा, कर्मचारी को लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) का लाभ मिल सकता

पिता को भी मिलेगी 730 दिन की छुट्टी | #माँओंकेलिएखासखबर,#उपयोगी,हिन्दी |  Momspresso

है, भले ही वह चाइल्ड केयर लीव पर हो।सिंह ने कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा कि पहले 365 दिनों के लिए चाइल्ड केयर लीव 100 प्रतिशत पर दी जा सकती है और अगले 365 दिनों के लिए 80 प्रतिशत लीव सेलरी दी जा सकती है।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -