सर्दियों में इम्यूनिटी का भी ख़याल रखती है मसाला चाय, जानिये इसे बनाने का सही तरीका

 सर्दियों में इम्यूनिटी का भी ख़याल रखती है मसाला चाय, जानिये इसे बनाने का सही तरीका
Is Masala tea good for health: What is Masala tea made of | Masala chai  recipe

सर्दियों में चाय की चुसकी लेनी हो या कोरोना को दूर रखने के लिए इम्यूनिटी मजबूत बनानी हो, मसाला चाय दोनों ही सूरतों में लाजवाब है। खास बात यह है कि सेहतमंद रखने के साथ-साथ इस चाय का स्वाद भी बहुत अच्छा है। तो देर किस बात की अपने दिन की शुरुआत मसाला चाय के प्‍याले से करने के लिए नोट कर लें ये आसान रेसिपी।

मसाला चाय बनाने के लिए सामग्री-

Masala Chai Recipe - Z Living

-साबुत काली मिर्च – 2-3

-सौंठ – 1 चम्‍मच

-दालचीनी- 1 पीस

-इलायची- 2-3 चम्‍मच

-लौंग- 1-2

-जायफल- 1/4 कद्दूकस कर लें

When You Drink Chai Tea Every Day, This Is What Happens

चाय बनाने के लिए सामग्री-

-दूध- 3/4 गिलास

-पानी – 1/2 गिलास

-चाय पाउडर- 1/2 चम्‍मच

-चीनी- स्‍वाद अनुसार

मसाला चाय बनाने का तरीका-

मसाला चाय बनाने के लिए सबसे पहले साबुत मसालों को पीसकर एक तरफ रख लें। अब इसके बाद चाय के बर्तन में पानी गर्म करके उसमें चीनी, सौंठ, लौंग और काली मिर्च डालकर उबाल लें। जब पानी में डाले हुए सारे

Masala Chai Spices (No Black Tea) | Spice Kitchen™ - Spices, Spice Blends,  Gifts & Cookware

मसाले अपना रंग छोड़ने लगे तो पानी में चाय की पत्‍ती डालकर उबाल लें। इसके बाद दूध और पीसी हुई इलायची पानी में डालकर चाय को अच्‍छी तरह पका लें। आपकी मसाला चाय सर्व करने के लिए तैयार है। इसे छानकर सर्व करें।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -