भारतीय तीरंदाज़ कपिल पाए गए कोविड-19 से संक्रमित
भारतीय खेल प्राधिकरण(साइ) ने सोमवार को कहा कि तीरंदाज़ कपिल को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है|कपिल फिलहाल सैन्य खेल संस्थान(एएसआई) में चल रहे मौजूदा राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं| कपिल में कोई लक्षण नहीं हैं और मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए है|
साइ ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, ‘उनमें कोई लक्षण नहीं हैं और मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए है| वह आइसोलेशन में थे और कैम्प में किसी अन्य के साथ संपर्क मैं नहीं आए थे|’ साइ ने कहा ‘कपिल की राष्ट्रीय शिविर के तीरंदाजों के लिए एसओपी के अनुसार जांच कराई गयी| उन्हें कैंप में पहुँचने के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होता है| कपिल 18 दिन की छुट्टी पर थे और साइ द्वारा बनाई गयी एसओपी के अनुसार कैंप से दोबारा जुड़ने के लिए पहुँचने पर उनकी जांच कराई गयी|’
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n