उर्मिला मातोंडकर खेल रही राजनीतिक पारी, 8 महीने में कांग्रेस छोड़ अब शिवसेना में हुई शामिल
बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी
में शिवसेना मैं शामिल हुईं| उन्होनें 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बाद में पार्टी छोड़ दी थी|
बताया जा रहा है कि शिवसेना ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी के पास उर्मिला मातोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है| इसके अलावा इस कोटे के लिए महा विकास अघाड़ी ने 11 और नाम भेजे हैं| हालांकि, राज्यपाल ने अभी तक इन 12 नामों को मंजूरी नहीं दी है|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n