25 उँगलियों के साथ अजूबा बना पटना का यह युवक
पटना के कंकड़बाग के रहने वाले मनीष कुमार के हाथ में 14 अंगुलियां और पैर में भी 11 अंगुलियां है, कुल मिलाकर 25 अंगुलियां| इंसानों की श्रेणी में भी असाधारण दिखने वाला इंसान अब ना तो ठीक से चल पाता है और ना ही अपना काम कर पाता|
इसके बावजूद वह विकलांगता को भी वरदान बनाने में लगा है| ये शख्स अपने हौसलों के दम पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज कराने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है|
कुदरत की नाइंसाफी को बनाई सफलता की सीढ़ी
कुदरत की इस नाइंसाफी की वजह से मनीष की शादी भी नहीं हो पा रही है| मां को भी अपने जवान बेटे की चिंता सता रही है कि उसे जीवन साथी कैसे मिलेगी| 25 अंगुलियों की वजह से परिवार की मुसीबतें खत्म होने की जगह बढ़ती ही जा रही है क्योंकि मनीष विकलांगता की वजह से कोई भी काम करने में असमर्थ है| भले ही कुदरत ने मनीष के साथ मजाक किया लेकिन मनीष को पता चला कि कुदरत की ये नाइंसाफी ही इसे ऊंचा मुकाम दिला सकती है| फिर क्या था, मनीष ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश शुरू कर दी|
काबिले तारीफ है जीने का जज्बा
मनीष में जो जिंदगी जीने का जज्बा है वो काबिले तारीफ है| मेहनत और जिंदगी की कसौटी को पार करने में लगे मनीष की मुश्किलें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज होने पर थोड़ी तो कम होगी और अपने मां-बाप का नाम रौशन करने का उसका सपना पूरा हो पाएगा|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-